सुदामा फाउंडेशन परिवार की तरफ से बच्चों को प्रोटीन पाउडर निशुल्क वितरण

सुदामा फाउंडेशन परिवार की तरफ से बच्चों को प्रोटीन पाउडर निशुल्क वितरण 



































 

Share:

जरूरतमंद बच्चों में पठन पाठन सामग्री वितरण बच्चे हुए खुश

 वाराणसी आज  दिनांक26-11-2024 संविधान दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम सभा कादीपुर में सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट कंचनपुर चितईपुर के तरफ से गरीब ज़रूरतमंद बच्चों के बीच में निशुल्क शिक्षा देने के लिए जरूरतमंद बच्चों को कॉपी किताब पेंसिल कट्टर रबड़ बिस्कुट टॉफी नमकीन वितरण किया गया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गौतम जी ने कहा कि आज हमारे समाज में ऐसे लोग पड़े हुए हैं जो अपने बच्चों को भरण पोषण शिक्षा दीक्षा पर ध्यान नहीं देते केवल अपने नशा में मग्न एव मस्त रहते हैं लेकिन आज समाज में शिक्षा से बड़ा नहीं कोई घर है अच्छी शिक्षा अच्छा समाज का अर्थ शिक्षा संविधान में बताया गया कि  शिक्षा ही सर्वोपरि है संविधान दिवस के अवसर पर डॉ पंचदेव जी श्री राजपति जी श्री दीनदयाल सिंह  श्री दीपक यादव आदि लोगो ने बच्चों के बीच में सभी बच्चों को जरूरतमंद चीजों को वितरण किया गया











Share:

नवनियुक्त थाना प्रभारी चितईपुर को सम्मानित किया गया

 

सामाजिक एवं मावनीय सेवा कार्यों के लिए प्रसिद्ध सुदामा फाउंडेशन (ट्रस्ट) ने सेवा एवं सम्मान देने के कार्यक्रम को जारी रखते हुए दिनांक 17.11.24 को सुदामा फाउंडेशन (ट्रस्ट) के प्रधान कार्यालय में थाना-चितईपुर में नवनियुक्त ईमानदार, कर्मठ एवं सहयोगी प्रवृत्ति के थानाध्यक्ष श्री गोपाल जी कुशवाहा जी व दरोगा राकेश सिंह जी को सुदामा फाउंडेशन परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राजीव गौतम,डॉ .उमानाथ, डॉ. पंच देव ने सुदामा फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। सुदामा फाउंडेशन से सम्मानित होकर थाना प्रभारी श्री श्री गोपाल जी कुशवाहा जी ने खुशी व्यक्त की तथा संस्था के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी दी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राजीव गौतम, डॉ .उमानाथ, डॉ.पंचदेव श्री राम लखन प्रसाद,श्री दीन दयाल सिंह, श्री मनोज राव , रुद्राक्ष आर्य इत्यादि सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। 








Share:

Blog Archive

Subscribe Us

Voice Search

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार की तरफ से बच्चों को प्रोटीन पाउडर निशुल्क वितरण

सुदामा फाउंडेशन परिवार की तरफ से बच्चों को प्रोटीन पाउडर निशुल्क वितरण   

Contact Form

Name

Email *

Message *

sudama foundation

sudama foundation

Sudama Foundation

The message is our work